Roma sharma

Add To collaction

गुनाह

सलोनी मेडिकल की छात्रा थी , उस दिन उसकी शिफ्ट देर से खत्म हुई थी क्योंकि रात के स्टाफ में जिसे आना था वह दो घंटे लेट आया था । सलोनी रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज से घर के लिए निकली ।


मेडिकल कॉलेज से सलोनी का घर लगभग 1:30 घंटे की दूरी पर था । उसने एक ऑटो रुकवाया , उस वक्त वह ऑटो वाला किसी से फोन पर बात कर रहा था । उस ऑटो वाले ने सलोनी को ऊपर से नीचे तक देखा और ऑटो में बैठने के लिए कहा ।

वह ऑटो में बैठी और उसे चलने के लिए कहा । ऑटो में उसके अलावा एक पति पत्नि और बैठे हुए थे इसलिए सलोनी को इतनी रात में भी डर नहीं लगा ।

थोड़ी देर बाद उस ऑटो में एक युवक चढ़ा । लगभग 25 मिनट बाद एक अन्य आदमी ऑटो में चढ़ा और उसके 20 मिनट बाद वह पति - पत्नी ऑटो में से उतर गए ।

अब सलोनी को डर लगने लगा था क्योंकि उस ऑटो में अब वह अकेली महिला थी । उसका मन कर रहा था कि उन दोनों के साथ वह भी ऑटो से उतर जाती पर वह उतर कर जाती कहाँ ?

ऑटो अब फिर से चलने लगा था और सलोनी का घर आने में अब भी 35 मिनट थे , वह बार - बार अपनी घड़ देखती कि अब और कितना समय लगेगा ? 

लगभग दस मिनट बाद उसने देखा कि ऑटो एक अन्जान रास्ते से जा रहा है यह देखकर वह बोल पड़ी " ये किस रास्ते से जा रहे हो ?"

" अरे ये शॉर्टकट है मैडम जी , जल्दी पहुंचेंगे ।" उस ऑटो वाले ने कहा ।

" उसी रूट पर वापस ऑट लो नहीं तो रोको l" सलोनी ने कहा ।

इससे पहले सलोनी कुछ और बोलती ऑटो में सवार एक आदमी ने कसकर उसका मुंह पकड़ लिया और कहा " उस एयरपोर्ट के पास वाल सुनसान जंगल में ऑटो लेकर चल ।"

ठीक उसी दौरान ऑटो में सवार दूसरे आदमी ने सलोनी के हाथ - पांव पकड़ लिए ।

सलोनी उनकी बात सुनकर बुरी तरह दहल उठी , उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे ? वह आए दिन टेलिविजन और अखबार में रेप की घटनाएं सुनती आ रही थी तो क्या आज सलोनी इसका शिकार हो जाएगी ? 

इस बारे में सोचते ही सलोनी कांप सी गई और वह अपने आप को छुड़वाने में अपना पूरा जोर लगाने लगी लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ ।

लेकिन उसने हार ना मानी , जिस आदमी ने सलोनी का मुंह पकड़ा हुआ था सलोनी ने उसके हाथ में जोर से काटा ।

जैसे ही उस आदमी ने अपना हाथ सलोनी के मुंह से हटाया सलोनी जोर से चीखी " बचाओ...... बच्......

अब इससे पहले सलोनी और चीखती उस आदमी ने सलोनी को एक जोरदार थप्पड़ मारा और फिर दोबारा उसने सलोनी का मुंह कसकर पकड़ लिया ।

उस थप्पड़ से सलोनी को कुछ समय के लिए बेहोशी सी छाने लगी ।

उसी रास्ते पर पीछे से एक अन्य ऑटो भी आ रहा था........

आखिर कौन था उस दूसरे ऑटो में यह जानेंगे अगले भाग में........

क्रमशः.........
रोमा............

   17
26 Comments

madhura

23-Jul-2023 09:47 AM

Beautiful

Reply

Roma sharma

16-Nov-2023 10:22 PM

Thank you

Reply

Babita patel

07-Jul-2023 11:33 AM

Very nice

Reply

Roma sharma

16-Nov-2023 10:22 PM

Thank you

Reply

Abhilasha Deshpande

18-Jun-2023 11:44 AM

nice

Reply

Roma sharma

16-Nov-2023 10:21 PM

Thank you

Reply