गुनाह
पीछे आ रहे दूसरे ऑटो में उत्तर सवार था , वह एक मुक्के बाज था , और मुक्केबाज़ी के लिए वह ओलंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका था । वह एक टूर्नामेंट के सिलसिले में यहां आया था और अब वापस अपने शहर जाने के लिए यहां से निकला था ।
जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने के लिए उसने ऑटो वाले को शॉर्टकट लेने के लिए कहा था जो कि उसी सुनसान जंगल वाले रास्ते से पड़ता था जिसपर जबरन सलोनी को ले जाया जा रहा था ।
उत्तर का ऑटो उस सुनसान रास्ते पर आगे बढ़ ही रहा था कि उसे उसके सामने चल रहे ऑटो से किसी लड़की की चीखने की आवाज आई " बचाओ..... बच्.... I "
यह आवाज सुनकर उत्तर ऑट वाले से बोला " जरूर कोई गड़बड़ है , सामने वाले ऑटो में से किसी लड़की के चीखने की आवाज़ आई थी , शायद उसे हमारी सहायता चाहिए ।"
इस पर ऑटो वाला एकदम लापरवाही से बोला " छोड़ो ना साब , क्यों किसी पचड़ में पड़ना ।"
" यह सुनकर उत्तर बोला " अगर उसमें तुम्हारी बहन होती तो ?"
इस पर ऑटो वाला बेफिक्री से बोला " हमारी कोनो बहन नहीं है , और आप भी इस पचड़े में मत ही पड़ो , हमारा काम था समझाना बाकि आप जानो ।"
ऑटो वाले की यह बात सुनकर उत्तर मन - ही - मन सोचने लगा " आजकल का इंसान कितना संवेदनहीन हो गया है ।" फिर उसने अपना मोबाइल निकाल कर पुलिस स्टेशन फोन किया और सारी बात बताई ।
उत्तर ने फोन कट करने के बाद ऑटो वाले से कहा " पुलिस को यहां आने में 15 - 20 मिनट लगेंगे , तब तक उस ऑटो का पीछा करते रहो ।
" ठीक है साब ।" उस ऑटो वाले ने कहा ।
कुछ देर बाद सामने वाल ऑटो जंगल के अंदर की ओर मुड़ा , उत्तर का ऑटो भी उसके पीछे - पीछे मुड़ गया ।
____________________________________________
सामने वाले ऑटो में सवार उन लोगों को अंदाजा लग गया था कि पीछे वाला ऑटो उनका पीछा कर रहा था । उनमें से एक ने पीछे वाले ऑटो में झांका, उसमें केवल दो ही लोग थे , एक ऑटो वाला और दूसरा कोई यात्री ।
कुछ देर बाद सामने वाला ऑटो रुका । तब तक उन्होंने सलोनी के हाथ - पांव बाँध दिए थे और मुंह किसी कपड़े से बांध दिया था ।
उत्तर का ऑट भी रुक गया , उसने देखा कि वहां पहले से ही दो लोग मौजूद थे और ऑटो के अंदर तीन ।
उन लोगों ने सलोनी को उठाकर किसी निर्जीव वस्तु की तरह ज़मीन पर फेंक दिया और उत्तर के ऑटो की तरफ बढ़ने लगे ।
उन्हें आगे बढ़ता देख उत्तर ऑटो से उतरा और बोला " ये तुम लोग ठीक नहीं कर रहे हो ।"
उन में से एक बोला " चुप कर साले तुझे अंदाजा भी नहीं है कि तूने हमारे
पीछे आकर कितनी बड़ गलती की हैं ।"
" गलती तो तुम लोग कर रहे हो , तुम लोग अपनी और इस लड़की दोनों की जिंदगी खराब कर रहे हो....... अभी भी वक्त है इसे छोड़ दो..... तुम्हारे घर में भी मां - बहनें होंगी ।"
क्रमशः......
रोमा......
अदिति झा
14-Feb-2023 11:23 AM
Nice part 👌
Reply
Roma sharma
15-Feb-2023 12:20 AM
Thank you
Reply
Radhika
14-Feb-2023 08:25 AM
Nice
Reply
Roma sharma
15-Feb-2023 12:21 AM
Thank you
Reply
डॉ. रामबली मिश्र
05-Feb-2023 09:35 PM
शानदार भाग
Reply
Roma sharma
05-Feb-2023 10:59 PM
Thank you
Reply