Add To collaction

परवाह

#परवाह

दुनिया में हर एक इंसान अकेला नहीं है उसके साथ कोई न कोई जुड़ा होता है जो उसको प्यार करता है और परवाह करता है, बस कोई अपने ही अंदर इतना मगन हो जाता है और कहता है मैं अकेले ही काफी हूं ,अरे अकेले तो आप दुनिया में रह नहीं सकते, जिन सासों को लेकर आज जिंदा हो वो भी तो प्रकृति ने दिया है, और सारी दिनचर्या पूरी करने के लिए आपको सहायता की जरूरत होगी। प्यारे दोस्तो आप कभी अकेले नहीं थे न होगे, एक नजर तो घुमाइए देखेंगे हजारों लोग आप जैसे होंगे जो आपको सच्चे मन से दोस्त कहेंगे। दुनिया में बुरा होता है पर दुनिया बुरी नहीं है,सीखना है ना कुछ तो प्रकृति से सीखना वो सर्वगुण सम्पन्न है।

प्यार और परवाह में हक है आपका हमारा और हम सभी का।

डॉ. प्रणाली श्रीवास्तव
स्वरचित

   13
3 Comments

Radhika

09-Mar-2023 01:48 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

09-Feb-2023 07:41 PM

बहुत खूब

Reply