दहेज
किसी ने लिखा था -- कितना कठिन है प्रश्न
"कैसी लगी लड़की" ?
कितना बड़ा कलेजा होगा लड़की के बाप का....
तब मेने लिखा.....
कितना कमाता है, कितनी जमीन है, क्या करता है, कैसा दिखता है, घर कैसा है, ....ऐसे कठिन सेकड़ों प्रश्नों को सुनकर।
कलेजा फट ही जाता होगा उस बूढ़े माँ_बाप का, ओर जवान लड़के का।
शायद ही कोई लड़की बचती होगी बिन व्याह रंग रूप की वजह से लेकिन सैकड़ो लड़के बिनव्याह रह जाते है ।
और
जिनका विवाह हो जाता है वो जीते है ताउम्र "दहेज़" का लांछन लेकर।
खैर...लड़के है न। इन्हे कोई न समझ सकता।
सत्यम अंजान राही "सत्य"
बदायूं (उप्र0)
Mahendra Bhatt
12-Feb-2023 12:29 PM
शानदार
Reply
Radhika
10-Feb-2023 04:48 PM
Nice
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
10-Feb-2023 12:08 PM
बहुत खूब
Reply