बेबी...लेट मी किल यू ! ( चैप्टर - 3 )
चैप्टर - 3
अब तक आपने पढ़ा की कैसे वो " अनजान दुल्हन " जो कुछ देर पहले डरी सहमी सी खड़ी थी सबके जाते ही कुछ और बन चुकी हैं जो माहेश्वरी मेंशन में शादी नहीं बल्कि कुछ और ही करने आई हैं और सीढियों पर चढ़ते वक्त वो अपने साथ हुई कुछ घंटो पहले कि बात सोचती हैं..
अब आगे
कुछ घंटो पहले....
एक अंधेरा कमरा ,जिसके अंदर हल्की हल्की सी रौशनी थी वो रौशनी वहां पर लगे एक बड़े से स्क्रीन से आ रही थी जिसपे इस वक्त रुद्राक्ष माहेश्वरी की तस्वीर थी और उस स्क्रीन के सामने बैठी थी वो अनजान दुल्हन।
" दक्षता!.... अब मैं जो जो बता रहा हु ध्यान से सुनना।" उस स्क्रीन के दूसरी ओर एक भारी आवाज़ आती हैं वो आवाज़ किसकी थी वो तो अंधेरे की वजह से नही दिख रहा था, हां.. आवाज़ से वो तकरीबन 26 - 27 साल का पुरुष लग रहा था। उसकी आवाज़ सुन दक्षता उस स्क्रीन की ओर ही देखते हुए हामी भरे लहजे में अपना सिर हिलाती हैं।
" सामने तुम जिसे देख रही वही हैं तुम्हारा टारगेट , रुद्राक्ष माहेश्वरी..इंडिया का जाना माना बिजनेस टायकून जितना दिखने में शांत हैं उतनी ही शांत हैं इसके राज़..!" वो गुमनाम आवाज़ संजीदगी से बोला और फिर कुछ पल रुक जाता हैं और फिर सामने के स्क्रीन कर तस्वीर बदलती हैं।
" ये हैं युक्ता गोयंका ,जिससे रुद्राक्ष फिलहाल शादी करने वाला हैं और ये उसकी बिजनेस पार्टनर हैं और ये शादी भी एक डील ही हैं रुद्राक्ष के लिए मगर इस..लड़की युक्ता के लिए नहीं ,याद रखना इसकी शादी नहीं होनी चाहिए किसी भी कीमत पर तुम्हे ये शादी रोकने हैं वरना तुम्हारा बदला कभी पूरा नहीं हो पाएगा।" वो आवाज फिर बोल कर रुकती हैं और दुबारा स्क्रीन पर तस्वीर बदल जाती हैं इस बार वहां रुद्राक्ष की दादी की तस्वीर थी - " संयुक्ता माहेश्वरी , फिल्हाल तुम्हारा असली टारगेट ये होनी चाहिए क्योंकि अगर तुम इनके नज़र में सही साबित हो गई तो तुम्हारा काम कुछ हद तक आसान हो जाएगा।" इस बार भी जब वो आवाज़ अपनी बात पूरी करती हैं स्क्रीन पर एक तस्वीर आती हैं तो वो आवाज़ बोलना शुरू करता हैं -" जगत नारायण माहेश्वरी , रुद्राक्ष दुनिया में सिर्फ दो लोगो की बात मानता हैं उसमें से सबसे पहले आता हैं ये जगत नारायण माहेश्वरी ,अगर ये इंसान रुद्राक्ष को जान देने को बोले तो वो दे देगा अपने बाप से बढ़ कर मानता हैं ये अपने चाचा को।" उस आवाज़ ने अपनी बात खत्म किया और फिर स्क्रीन पर आई एक औरत की तस्वीर -" ये हैं जगत नारायण माहेश्वरी को पत्नी रेणुका माहेश्वरी, एक सीधी साधी गृहणी और ये रुद्राक्ष को एक माँ का प्यार देती हैं और इनके दिल में सबके लिए प्यार हैं, समझ रही हो इसका मतलब?" उस आवाज़ ने उस लड़की जिसे उस आवाज़ ने अभी दक्षता पुकारा था उससे पूछा ,जिसपे दक्षता अपना सिर हिला कर उस और देखती हैं जहां से वो आवाज़ उसे माहेश्वरी'ज की सारी जानकारी से रही थी।
" हां! ये घर की कमज़ोर कड़ी हैं।"
उसके बात खत्म करने के बाद सामने स्क्रीन पर एक लड़की की तस्वीर आती हैं चेहरे से बेहद भोली दिख रही थी वो आवाज़ आगे बोलती हैं -" आम्या माहेश्वरी ,पेशे से एक डॉक्टर और रिश्ते से रुद्राक्ष की इकलौती बहन और रुद्राक्ष की इकलौती कमज़ोरी ,अगर तुमने इसे अपने काबू में कर लिया मतलब रुद्राक्ष भी काबू में। फिलहाल ये यहीं न्यूयॉर्क में ही हैं मगर तुम अभी इससे नहीं मिल सकती पहले तुम्हे इंडिया जाना होगा जल्द से जल्द।"
" ओके...मैं.." दक्षता अपनी जगह से उठते हुए कुछ बोलने वाली थी मगर उस आवाज़ ने उसकी बात काट दी -" अभी मेरी बात खत्म नही हुई.!"
दक्षता दुबारा अपनी जगह बैठ जाती हैं।और स्क्रीन पर अब एक लड़के की तस्वीर थी जिसके आंखो पर चश्मा लगा था अच्छी कठ काठी का दिखने में एकदम सभ्य।
" अवदान मिश्रा ! भोले शक्ल पर मत जाना दिमाग बहुत तेज है इसका। अगर वहां तुम्हारा राज कोई समझ सकता है तो ये इंसान इसीलिए जितना हो सके इस इंसान से दूर रहना। साफ भाषा में बोलूं तो अच्छी शक्ल का चालाक इंसान और रुद्राक्ष का इकलौता बेस्ट फ्रेंड। रुद्राक्ष इससे कोई भी बात नही छुपा सकता। समझ जाओ रूद्राक्ष के सारे राज इसके पास कैद है!"
वो शख्स अपनी कलाई घड़ी की ओर देख बोलता है - " अब तुम निकल सकती हो ,सारा इंतजाम हो गया है शाम में फ्लाइट है तुम्हारा। कल रात के बाद तुम दक्षता माहेश्वरी हो जाओगी मगर याद रखना तुम्हारी असलियत तुम किसी के सामने नहीं बोलोगी , अगर मैं भी तुम्हारे सामने आ जाऊ तो भी नहीं और ना ही ख़ुद से आज से तुम दक्षता नही " धरा गोस्वामी " हो एक कॉलेज स्टूडेंट।" और इतना बोल वो आवाज़ वहां से बाहर निकल जाता हैं और जैसे ही सामने की स्क्रीन ब्लैंक होती हैं पूरे कमरे में उजाला हो जाता हैं ,और उजाले के साथ साथ ही दक्षता इस कमरे से बाहर निकलती हैं
प्रेजेंट टाइम
दक्षता इस वक्त रुद्राक्ष के कमरे के सामने होती हैं और एक हल्के से धक्के से उस कमरे का दरवाज़ा खोलती हैं सामने रुद्राक्ष का कमरा था मगर रुद्राक्ष उसे कही नज़र नहीं आता तो अंदर चली जाती हैं एक गोल चक्कर के साथ उस पूरे कमरे को देखती हैं रुद्राक्ष का कमरा उसके लाइफ स्टाइल को प्रदर्शित कर रहा था एक बड़ा सा बेड , पूरा कमरा सफ़ेद और काले रंग से सजा हुआ था और पूरे कमरे में एक भी तस्वीर नहीं थी , कमरे के सामने एक बड़ा सा बालकनी।दक्षता उस पूरे कमरे को देख रहस्यमई मुस्कान देती हैं और हंसने लगती हैं वही रुद्राक्ष अपने ऑफिस में गुस्से में उधर से उधर घूम रहा था उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था अभी उसके साथ क्या हुआ और गुस्से में चीखने के साथ रुद्राक्ष टेबल पर रखी सारी चीज़े गिरा देता हैं और टेबल के समाने रखी चेयर से उस कांच के टेबल को तोड़ देता हैं जिसके कांच की वजह से उसके हाथों में भी चोट लग जाती हैं मगर उसे इस वक्त उस चोट का आभास ही नहीं हो रहा था क्योंकि गुस्सा उसके सिर चढ़ कर बोल रहा था उसे कुछ समझ नहीं आता वो लड़की कौन हैं, कहा से आई किससे बात करे वो तभी उसे कुछ याद आता हैं और अपना फोन उठा कर वो किसी का नंबर डायल करने लगता हैं वो नंबर डायल करते ही मोबाइल स्क्रीन पर एक नाम फ्लैस होता है " अवदान " एक दो रिंग के बाद फोन उठता हैं और फोन उठते ही उस ओर से एक शांत आवाज़ आती हैं।
" बोल..!"
" जल्दी आजा , अब तक तो तुझे सब खबर मिल ही चुकी होगी।"
" हम्म्... निकलवा रहा उस लड़की की एक एक जानकारी तू चिंता मत कर उसके पुरखों की कब्र से भी जानकारी खोद के निकाल दूंगा।"
" कब आ रहा?" रुद्राक्ष परेशानी से अवदान से पूछता हैं।
" कल आ रहा हु मै , और मेरे आते जायेगी वो लड़की घर से बाहर।"
" बस तू जल्दी आ..।"
" हम्म्म!" ये अवदान के आखरी लफ्ज़ थे जिसके बाद वो फोन काट देता हैं और अपने आस पास पूरे ऑफिस की बिखरी हालत देख वो चिल्ला कर अपने नौकरों को बुलाता हैं सभी दौड़ते हुए ऑफिस में आते हैं -" सिर्फ पांच मिनट हैं तुम लोगो के पास ये पूरा ऑफिस साफ चाहिए वरना तुम सब जा सकते हो हमेशा हमेशा के लिए।" इतना बोल रूद्राक्ष वहां से चला जाता हैं और सभी नौकर अपने काम में लग जाते हैं। वहीं रुद्राक्ष गुस्से में जब अपने कमरे का दरवाज़ा खोलता हैं तो उसका गुस्सा और बढ़ जाता हैं क्योंकि सामने दक्षता घूंघट डाले उसके बिस्तर पर पैरों को मोड़ें बैठी थीं रुद्राक्ष के इंतजार में रुद्राक्ष गुस्से में जाता हैं और खींच के दक्षता को अपने बिस्तर से नीचे गिरा देता हैं और उसके ऊपर चीखता है -" हाउ डेयर यू...तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बेड पर बैठने की!"
दक्षता अपना हाथ सहलाते हुए उठती है और उल्टा मुस्कुराते हुए कहती है - " सईया जी! मैं नही तो किसे देखना चाहेंगे आप अपने बिस्तर पर वो युक्ता..? "
रूद्राक्ष अपने दांत को भींच कर दक्षता की ओर बढ़ता है - " पैसे के लिए कर रही न ये सब..? कितने पैसे चाहिए!"
" हाय दईया...कितने समझदार है मेरे सईया जी। ( रूद्राक्ष के गालों को हाथो से खींचते हुए ) पर अक्ल जरा कम है ,इतना मत यूज करिए घिस जाएगा तो दिक्कत होगी!"
" अपनी बकवास बंद करोगी? क्या मकसद है तुम्हारा?"
" आपका प्यार पाना सईया जी। देखिए न आपके लिए इस नाजुक लड़की को कितना कुछ करना पड़ा। युक्ता को बेहोश करना पड़ा , जाने किससे किससे सेटिंग कर यहां आना पड़ा। और इन सब के चक्कर में ये देखिए ( अपने हाथ दिखाते हुए ) मैनीक्योर करवाया था एक नाखून टूट गया!"
" और तुम्हारे वजह से जो मेरे सपने टूटे है उसका क्या..?"
" उसमे क्या है दुबारा सो जाना सपने वापिस आ जायेंगे... हां बस लड़की अलग होगी। उस एकता की जगह मैं..!"
" युक्ता..!" रुद्राक्ष दात पिसते हुए कहता है।
" नाम बड़ा याद है..? अब युक्ता एकता नाम भूल बस एक नाम अपने दिमाग में बसा लीजिए आपकी धर्म पत्नी धरा.... धरा गोस्वामी ( अपने सिर पर हाथ रख) नही नही धरा माहेश्वरी!"
" जानती भी हो तुम किससे पंगा ली हो..? पत्नी बनना है मेरी.....हिम्मत है ?"
" हिम्मत देखना चाहते हो ( अपना दुपट्टा हटा जमीन पर फेक देती है ) देख लो....जानती हू आपको कैसे खुश करना है सईया जी। ( और अपने ब्लाउस के हुक खोलने लगती है ) युक्ता से अच्छा फिगर है मेरा.... हुक खुल नही रहा लास्ट वाला खोल देंगे क्या..?" और रूद्राक्ष की ओर पीठ करती है कि रुद्राक्ष दक्षता के बाजूओ को पकड़ उसे धक्का दे देता है बिस्तर पर और उसके ऊपर आकर हाथो से उसके गालों को पकड़ दबाते हुए कहता है - " एकदम गिरी हुई लड़की हो तुम.....तुम्हारी जैसी लड़की को मैं मुंह भी न लगाना चाहूं!"
और उसे छोड़ कमरे से बाहर दरवाजा जोर से बंद करते हुए चला जाता है रुद्राक्ष के जाते ही दक्षता के आंखो से आंसू निकल पड़ते है वो जल्दी से उठ अपने दुपट्टे को लिए खुद को ढकने लगती है और सिसकियां भरने लगती है।
क्या है दक्षता का राज..? किस मकसद से आई है रुद्राक्ष की जिंदगी में जानने के लिए पढ़ते रहिए बेबी लेट मी किल यू!
Gunjan Kamal
13-Feb-2023 11:40 AM
शानदार भाग
Reply
अदिति झा
11-Feb-2023 12:06 PM
Nice part 👌
Reply
Radhika
10-Feb-2023 09:56 PM
Nice
Reply