Rajan tiwari

Add To collaction

सितारे चले गए

221-2121-1221-212

दिल छोड़िये, कि जान भी हारे चले गए,
वो सामने था, उसको निहारे चले गए//1

कश्ती मेरी ही बीच भँवर में फंसी रही,
साथी जो साथ में थे किनारे चले गए//2

जब ख़्वाब में वो हाँथ मेरा छोड़कर गया,
हम नींद में भी उसको पुकारे चले गए//3

दुन्या को क्यों न मेरी महब्बत से *रश्क़ हो,(*रश्क़= ईर्ष्या)
हम चांद को ज़मीं पे उतारे चले गए//4

मेरे निगाहे *शौक का आलम तो देखिए, (*शौक़=लालसा)
सब उम्र आरजू में गुजारे चले गए//5

आये थे जब जहान में, थी बन्द मुट्ठियाँ,
रुख़सत के वक़्त हाँथ पसारे चले गए//6

तन्हा ही *शब में चाँद फिरेगा यहां वहां, (*शब=रात)
'राजन' जो आसमाँ से सितारे चले गए//7

        'राजन'
    इंदौर (म.प्र.)
 7898897777

   7
0 Comments