Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -14-Feb-2023-मेरा वैलेंटाइन

तुम हो तो एक हसीन एहसास है,

तुम्हारे साथ हर दिन खास है।

तुम्हारी एक नज़र पड़ने पर गुलाब सी महक उठती हूं,
तुम्हारे एक वादे में प्यार के इजहार को महसूस करती हूं,
तुम्हारे बोले दो मीठे बोलों से चॉकलेट का स्वाद चखती हूं।

घर के काम से उकता जाने पर तुम्हारा वो टैडी बनकर मुझे हंसाना,
कमज़ोर पड़ने पर सहारा देकर मुझे उठाना।
हरदम साथ चलने का वादा करके,
जिंदगी की वीरानी गलियों में आकर मुझे गले लगाना।

जब कभी सपने में डरती हूं, तो तुम गाल सहला कर माथा चूम लेते हो,
साथ चलते - चलते, मन के किसी तार को छू लेते हो।

कैसे कहे रसम तुमसे, तुम ही उसे प्यार करना सिखाते हो।
हर रोज़ तुम मेरे वेलेंटाइन बन जाते हो।।

   *****Samridhi Gupta 'रसम'*****


   16
7 Comments

Punam verma

15-Feb-2023 09:32 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

15-Feb-2023 07:49 AM

Very nice 👌

Reply

प्रेममय कविता और सुंदर भावों की अभिव्यक्ति

Reply