दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय औरत को समझिए
" औरत " को समझिए
-----------------------------
औरत सिर्फ जिस्म और शक्ल से ही खूबसूरत नहीं होतीं, बल्कि वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं, क्योंकि
∆ प्यार में ठुकराने के बाद भी, किसी मर्द पर तेज़ाब नहीं फेंकती!
∆ उनकी वज़ह से कोई पुरुष दहेज़ में प्रताड़ित हो कर फांसी नहीं लगाता !
∆ उनकी वजह से लड़कों को आने जाने का रास्ता नही बदलना पड़ता,
∆ वो राह चलते लड़को पर अभद्र टिप्पणीयां नही करती!
∆ वो देर से घर आने वाले पति पर शक नही करती, बल्कि चिंता करती रहती है!
∆ वो छोटी छोटी बातों पर अपने जीवन साथी पर हाथ नही उठाती
∆ वो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के खातिर हालातों से समझौता भी कर जाती हैं!
∆ वो रिश्ते निभाना जानती हैं ! इसीलिए रिश्तों में जीना चाहती हैं।
∆ वो दिलों को जीतना चाहती हैं ! प्यार पाना चाहती हैं ! और प्यार देना चाहती हैं !
∆ वो हमसफ़र, हमकदम बनाना चाहती हैं। इसलिए औरतें सिर्फ शक्ल सूरत और ज़िस्म
से ही खूबसूरत नहीं होती , वो एक सुंदर मन होती हैं। जिसे देखने के लिए एक सुंदर नज़र होनी चाहिए ।
❤️🥰❤️
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर
Shashank मणि Yadava 'सनम'
19-Feb-2023 05:51 AM
बहुत ही सुंदर और यथार्थ चित्रण
Reply
Gunjan Kamal
18-Feb-2023 11:19 PM
बेहतरीन
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
17-Feb-2023 03:22 PM
बहुत खूब
Reply