Madhu Arora

Add To collaction

पनीर

पनीर
पनीर ने किया कमाल,
थोड़ा महंगा है जनाब।
थाली में कीमती सा लगता,
अमीरी की फीलिंग वह तो कराता।
रूप उसने देखो कितनी है धारे,
कटलेट उसके लगे है प्यारे।
शाही पनीर बना पनीर पसंदा बना,
पनीर भूर्जी , पनीर पकोड़ा बना।
पराठा सुनते ही मुंह में आ जाए पानी,
पनीर की हो जाए जो मेहरबानी।
मिठाई में काम आता रहा।
छेना बना, रसगुल्ला बना,
पनीर खीर खा कर आया फिर मजा।
मुलायम सा देखो है वह तो बड़ा
सैंडविच में सजा मदमस्त सा लगा।
पनीर टिक्का खा कर फिर आया मजा,
शान इसकी अपनी बड़ी है निराली।
थाली की वह तो शान  बना।
शादी ब्याह की शान है सदा
कुछ भी बनाओ तुम तो सदा
पनीर तो थाली की शान है बडा।
              रचनाकार ✍️
              मधु अरोरा

   12
3 Comments

Alka jain

01-Mar-2023 07:20 PM

Nice 👍🏼

Reply

Muskan khan

26-Feb-2023 09:28 PM

Nice

Reply

Abhinav ji

23-Feb-2023 08:40 AM

Very tasty rachna 😋

Reply