अफसाना प्यार का
💞 अफसाना प्यार का 💞
सुनहरे कागज पर लिखूं
तेरी तारीफें,अफसाने प्यार के
चुन लू , कुछ खास जरा
शब्दों के पिटारे से ❤
जिक्र तेरा और ख्याल सिर्फ तेरा
बाकि , बीते यादों के लम्हें
अंखियों के बारिशों से ,पर
कहीं भींग न जाए पलकें ❤
तुम हो ही इतने सजीले
तुम हो ही कितने मनमोहक
तुम हो ही मेरे दिल का सुकूं
तुम हो ही ऐसे कि तारीफें भी कम पड़े ❤
इतना प्यार न करो मुझसे
कि सम्हाल न सकूं खुद को
अब ठहर जाना तुम,मेरे लिए
निहारूं तुम्हें, सपने भी देखूं तुम्हारे ❤
हैरान, परेशान, गुमसुम सा ये दिल
बस राह तकता तुम्हारा
कभी रोता मुस्कुराता,तड़पता, घबराता
तेरे प्यार में हर पल ❤
न शिकायत होंगी ,न फासले होंगे
न दुनियां की बेशुमार रीत होंगी
प्यार के चरचे और हम तुम होंगे
प्यार मेरे,हां हमारी ,प्यारी सी चाहत होगी
बस तेरी मेरी चाहत होगी ❤