Add To collaction

मैनिक्विन

दूर से दिखते जो बिल्कुल आदमी सरीखे ही
बेजुंबा ये मोम के पुतले जो निर्जीव होकर भी
जिनके पोशाक बदलते रहते मौसम अनुरूप ही
जिनके मेकअप, बाल संवरते सैलून मे दिनभर जी

इन मैनिक्वीन के होते परिवार भी
बच्चों से लेकर बूढ़ो तक दिखते सभी ही
ये मोमी बच्चे दिखते कितने प्यारे सुंदर जी
काश इनमें भी कोई मंतर मार जान फूंक जाए
काश ये निर्जीव पुतले इंसान बन जाए
काश यह बेऔलादो के गोद भर जाए

मैंने देखी थी सजीव पति का मोमी पत्नी भी
जो दुलारता था उसे बिल्कुल अपनी वाइफ की तरह ही
बाल सवारता, शॉपिंग कराता, घुमाने भी ले जाता उसे कहीं भी वो मोमी पुतली होकर भी अपने पति का प्यार पा गई
जानेमन कहलाने वाली पत्नियों पर ये कैसे उसने जुल्म है ढाई

होमोसेपियंस सुनो ये भी जी रहे हैं बिल्कुल इंसानों की तरह ही
मैनिक्विन ना बना दे तुम्हें एक दिन बिल्कुल पुतलो की तरह ही

🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭


   2
0 Comments