गुमनाम नायक
गुमनाम नायक
समझे सृष्टि का विस्तार
कल्पना है इसका औजार
रहते हैं सृष्टि में प्राणी अनंत
जिसमें से हैं नायक अनंत
करें खोज उस नायक को
कुर्बान किया जिसने खुद को
मिलते है सहज ही नायक ऐसे
किया रोशन नाम मात पिता का
अनंत सृष्टि अनंत नायक
कैसे ढूंढे गुमनाम नायक
प्यार होता है अनंत सृष्टि से
करता है कुर्बान सृष्टि के नाम
विचार पहुंचे सृष्टि का सृष्टि से
जुड़ी हुई है भावना भावना से
करें मुक्त संकेत आज
भेजें सद्विचार सृष्टि के पास
✍️विनय कुमार पटेल "सरल"
अंजनिया
Shashank मणि Yadava 'सनम'
08-May-2023 07:43 AM
Nice
Reply
Varsha_Upadhyay
07-May-2023 09:23 PM
बहुत खूब
Reply
Reena yadav
07-May-2023 04:17 PM
👍👍
Reply