Vinay Patel

Add To collaction

दैवीय शक्ति

शीर्षक : देवीय शक्ति


जीवन में प्रणाम करें
देवी शक्ति को अपने नाम करें

करें जीवन में उपकार अनेक
होते हैं खुश प्रभु अनेक

होती है देवी शक्ति अनेक
करते हैं कृतज्ञता प्रकट अनेक

लघु जीवन है हमारा
प्रकट करें बुद्धि से सारा

हृदय में बसे हैं प्रभु हमारे
करते हैं मनोकामना पूरी
जो मांगते हैं हृदय से 

करें प्रगट देवी शक्ति आज
करें ना जीवन में समय व्यर्थ

मंत्र दूँ में देवी शक्ति का आज 
करूं समर्पित अपना जीवन माता के चरणों में आज

माता के चरणों में
स्वर्ग बसा है मेरा आज

✍️विनय कुमार पटेल

   15
4 Comments

Varsha_Upadhyay

06-May-2023 10:09 PM

शानदार

Reply

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Abhinav ji

06-May-2023 08:39 AM

Very nice 👍

Reply