Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Mar-2023- मेरा वरदान

जब दुनिया में हम आए थे

सबसे छोटे कहलाए थे,
पर बनना था हमें बड़ा
तो भगवान से अर्जी लगाए थे।

दे दो हमें भी कोई छोटू सा
सुंदर गोलू मोलू सा
जो हमारी छोटी सी गोद में समा जाए
और हमें छोटे से बड़ा बना दे
अपनी तुतलती ज़ुबान में दीदी दीदी कह जाए।

सुनकर हमारी अरदास 
आए भगवान हमारे पास,
बोले सब कुछ तो है तेरे पास
फिर किस बात की है आस?

कह दिया हमने भी 
सब बड़े हैं हमसे अभी,
कैसे उनसे लाड लड़ाए
अपना प्यार किस पर लुटाए।

बड़ों को झुका नहीं सकते
ज़िद अपनी मनवा नहीं सकते,
दो थप्पड़ उनसे पड़ जाएंगे
हमारे नाज़ुक गाल लाल हो जाएंगे।

हमें तो हमारा छोटा दे दो
दो थप्पड़ हमसे खा ले जो
तब भी हमसे रूठ ना पाए
प्यार हमसे भरपूर जताए
हर पल उसे हमारी फिक्र सताए
नाम हमारा रोशन कर जाए।

हमको हमारा भाई ला दो
हमारी आंखें पढ़ पाए वो।

ऐसा हमारा रिश्ता बनाना
याद रख पाए सारा ज़माना।

इतनी सी विनती हमारी सुन लो
बदले में चाहे ले लो जो।

सुनकर भगवान भी मुस्कुरा दिए,
सपने में ही हमें हकीकत बता दिए।

बोले तुझपर किया एहसान
दे दिया तुझको अनोखा वरदान।
तेरी हर आरज़ू पूरी करेगा
हर बुरी नज़र से तेरी रक्षा करेगा
जो कभी कमज़ोर तू पड़ जाएगी
तो हौसलों के तुझे पंख भी देगा।

जा बेटी तेरी तमन्ना हो पूरी
भर दी मैंने तेरी झोली।

तेरी अर्जी ना खाली जाएगी
मैं देता हूं वरदान तुझको
अबकी बार तू उसके साथ दिवाली मनाएगी।।

       *****Samridhi Gupta 'रसम'*****

   16
7 Comments

Mukesh Duhan

13-Mar-2023 11:30 PM

Nice ji

Reply

Alka jain

13-Mar-2023 11:31 AM

Nice 👌

Reply

Abhinav ji

13-Mar-2023 07:57 AM

Very nice 👍

Reply