Add To collaction

आयऔरआयु

#आयऔरआयु

किसी स्त्री से उसकी आयु पूछना नहीं चाहिए ये तो सुना था अब एक और शब्द जोड़ देते हैं, आय, अब सही वाक्य ये है की किसी स्त्री से उसकी आय और आयु नहीं पूछना चाहिए और पुरुष से पूछ सकते हैं क्या? जवाब तो सही कोई भी नहीं देगा और जिसे आपको बताना होगा वो बिना पूछे बता ही देगा तो पूछकर अपना समय बर्बाद करना सही भी नहीं। खुश रहिए और खुश रखने की कोशिश कीजिए
 क्योंकि सबकी जिंदगी के संघर्ष अलग अलग होते है ।

डॉ. प्रणाली श्रीवास्तव
स्वरचित

#प्रणाली #हिंदीसाहित्य 
#pranalipoetriesforyou

   16
2 Comments

बहुत खूब

Reply