Add To collaction

सच

#सच
#pranalipoetriesforyou 

सच का साथ देना मतलब आ बैल मुझे मार...मगर क्या करें जब ओखली में सर रख ही दिया तो मूसलों से क्या डरना..। सच बोलना मगर सही जगह पर जिससे कोई आहत न हो। सच बोलना भी एक कला है जिससे सांप भी मरता है और लाठी भी नहीं टूटती..।पर वो झूठे लोग क्या बोलेंगे जिनके लिए सारा आंगन टेढ़ा है..और या बोलूं मैं सबको पता है सच और झूठ की लड़ाई मैं आजकल उसी की चलती है जिसके पास लाठी होती है उसकी ही भैंस होती है। अगर दुनिया में सच्चे का बोलबाला और झूठे का मुंह काला हो जाए तो ऐसा लगता है जैसे सावन के अंधे को सब हरा हरा दिख रहा हो पर बबूल के बीज बोकर आम फल के लिए  प्रार्थना करना व्यर्थ है। तो क्या और कुछ करना है आम के पेड़ लगाना है और बोलना है सीता राम सीता राम सीता राम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए।

डॉ प्रणाली श्रीवास्तव
स्वरचित

   16
2 Comments

Abhinav ji

25-Mar-2023 08:25 AM

Nice

Reply