लेखनी प्रतियोगिता -25-Mar-2023
नमन मंच
25/3/2023 _
आज का विषय - *सैनिक*
सैनिक का होता है देश पर बड़ा ही उपकार,
उसके लहू से सींचा जाता है देश की अस्मिता का आधार।
सुरक्षित हम सब रहते हैं हंसते और खेलते हैं,
क्योंकि सीमा पर खड़े हैं हमारे बहादुर पहरेदार।
बात जब आन बान पर आये,
अपने प्राणों की बलि चढ़ाये।
छोड़ दें सब कुछ निज-हित और अपना परिवार।
सैनिक का होता है.....
है सैनिक हमारे इतने बलवान,
लोहा लेते दुश्मनों से अपना सीना तान।
आँख एक भी ना उठने पाती दुश्मनों की देश के ऊपर,
इससे पहले ही उनके देते उनके पंख उतार।
सैनिक का होता है देश पर ही बड़ा उपकार.....
हमें अपने सैनिकों का सम्मान बहुत करना चाहिए ,
आदर और सत्कार से सदा नमन उन्हें करना चाहिए।
सर्वोच्च सम्मान पाने के उनके अधिकार हैं।
सैनिक का होता है.....
आसान नहीं होता माता-पिता के लिए अपने बेटे को सीमा पर भेजना,
और फिर उसके लिए पूरी उम्र का रास्ता देखें।
कई बार ऐसा भी होता है कि वह खो देते है अपने बेटे को।
कर तक नही पाते है अंतिम संस्कार ।
सैनिक का होता है देश पर बड़ा ही उपकार,
उनके लहू से सींचा जाता है देश की अस्मिता का आधार
स्वरचित मौलिक रचना
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
27-Mar-2023 10:51 PM
शानदार
Reply
Gunjan Kamal
27-Mar-2023 07:25 AM
बेहतरीन
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
26-Mar-2023 10:51 AM
बेहतरीन
Reply