संदेश
संदेश
कैसे जाने समय का राज
न होता अंत इसका न शुरुवात
संबंध है सृष्टि से जिसका आज
चलो जानने की करे शुरुवात
प्रकृति से है संबंध इसका
देती है संकेत प्रकृति इसका
सोचे समझे लगाए विवेक
कैसे उत्पत्ति हुई सृष्टि की अनेक
करता हूं निवेदन प्रभु से आज
अनादि अनंत है समय आज
विद्या विनय विवेक विकास
कैसे जाने सृष्टि के राज
मन में आता है एक विचार
अंत के बाद होती है शुरुआत
कैसे जाने बिंदु को आज
जो बताती है अंत और शुरुआत
करें धन्यवाद प्रभु का आज
जिसने जन्म दिया हमें आज
✍️विनय कुमार पटेल "सरल"
अंजनिया
Abhinav ji
19-Apr-2023 09:06 AM
Very nice 👍
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
19-Apr-2023 07:07 AM
खूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
18-Apr-2023 11:02 PM
बहुत बढ़िया
Reply