Add To collaction

खूबसूरती

                               #खूबसूरती


कपड़े पहनने का मकसद ही है तन ढांकना।
मेरा मानना है कि ये पहनने वाले पे निर्भर करता है कि वो किस ड्रेस को किस तरह पहने,
यदि लड़कियां चाहें तो साड़ी भी इस तरह से पहन सकती है कि जिससे उनके जिस्म की नुमाइश हो,और चाहें तो जीन्स टॉप भी इस तरह पहन सकती है कि किसी का ध्यान ही न जाये।
अब ये तय आपको करना है कि आप क्या चाहती है ???
यदि आप सोचती है कि आप मॉर्डन अंग प्रदर्शित करते कपड़े पहनेगी तो लोग आपको देखेंगे तो आप सही सोचती है,
लोग देखेंगे जरूर पर उनकी निगाहों में तारीफ की जगह कामुकता होगी,वो आपको खूबसूरत की जगह सेक्सी या हॉट कहेंगे।
अब यदि आप शालीन तरीके से कपड़े पहनती है जीन्स पर शॉर्ट कुर्ता थ्री फोर्थ आस्तीन का तो भी लोगो की निगाह तो आप पर जाएगी पर उसमे कामुकता नही होगी,प्रशंसा का भाव होगा।
कुछ आपकी फ्रेंड्स जरूर आपके पहनावे को "बहनजी"कहकर चिढायेगी पर आप को ख़ुशी होनी चाहिए कि आपके इस पहनावे से आपको सम्मान की नज़रों से देखा जा रहा है ,सामान की नज़र से नहीं।
जहां तक मेरा मानना है।
अपनी खूबसूरती को पहचानिए,अंग प्रदर्शन खूबसूरती नहीं है।
आप मे प्राकृतिक सौंदर्य है पर आप तो ऐसा कर रही है जैसे किसी फूल की खुशबू को बढ़ाने के लिए उस पर स्प्रे कर दें।जिस तरह उसकी खुद की खुशबू है उसी तरह आपको भी ईश्वर ने सुंदर बनाया है।अपनी इस खूबसूरती को अपने व्यवहार,अपने गुणों से और बढ़ाइए,कपड़े कम या छोटे करने से सुंदरता नही बढ़ती।

   7
5 Comments

Benitta Thomas

22-Jan-2022 05:55 PM

Marvellous...

Reply

Angela

08-Oct-2021 07:20 PM

Well penned. 👏

Reply

Shalini Sharma

05-Oct-2021 04:29 PM

Nice

Reply