वानी

Add To collaction

मैं बुरी हूं...

                 मुझसे दूर रहो,  

मैं बुरी हूँ ना,  तो तुम अपनी अच्छाई लो,
और मुझसे दूर रहो।

जानती हूँ बेवकूफ हूँ,  तुम अपनी होशियारी लो,
और मुझसे दूर रहो।

हाँ मै घमंडी हूँ,  तुम अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट लो,
और मुझसे दूर रहो।

बहुत परेशान करती हूँ मै,  अपना आराम लो,
और मुझसे दूर रहो।

हाँ मैं अब तुमसे दूर रहूँगी,  अपनी खुशी लो,
और मुझसे दूर रहो

मैं बहुत बोलती हूँ,  अपनी खामोशी लो,
और मुझसे दूर रहो।

                 वानी

   13
0 Comments