वानी

Add To collaction

चाहत

चाहत तो ताकत बनने की थी,
कमज़ोरी होने की तो सोच नही थी।

जितना कमज़ोर समझा सबने,
उतनी तो कमज़ोर नही थी।

क्यों बन गई मै मुसीबत,
इतनी तो बुरी भी नही थी।


वानी...

   14
1 Comments

Gunjan Kamal

09-Apr-2023 09:01 PM

बहुत खूब

Reply