लेखनी प्रतियोगिता -07-Apr-2023
विषय:- पहला प्यार
पहला प्यार , पहला पहचान ,पहली बार सब को होता है ,चाहे कभी भी ,कहीं भी हो सकता है चाहे वह किसी से भी हो ,
जैसे - कि मेरे भाई को उसका ,पहला प्यार Caffe के एक shop में मिला ,मेरी Friend को उसका पहला प्यार College में मिला,
और मेरी बुआ की लड़की को यानी ,मेरी कजन उसका पहला प्यार एक मंदिर में मिला, इन सब की हालातों को देखकर मैं भी सोच रही थी कि मेरा पहला प्यार कहां गया🤔🤔 कहीं खो तो नहीं गया ,क्योंकि मेरे अलावा सब के पास उनका पहला प्यार था।
फिर अचानक एक दिन मैं ,कॉलेज से घर आई कॉलेज में बहुत डांट पड़ी थी ।। क्योंकि पहले प्यार के चक्कर में पढ़ाई नहीं हुई थी ,घर में घुसते ही मेरा पहला सामना पापा से हुआ ,पापा ने कहा ,"क्या हुआ बेटा तुम इतनी दुखी क्यों हो " । मैंने कहा, "नहीं पापा कुछ नहीं, पापा ने कहा -बेटा हमेशा sad नहीं होना चाहिए ,हमेशा ऐसा काम करो हर कोई तुमसे खुश रहे ,ना कि तुम्हारे लिए चिंतित रहे ।और कहां Firstly love yourself than you are happy at all time . मेरे दिमाग की light on हो गई ।मैंने कहा "मेरा पहला प्यार तो मैं खुद ही हूं ,पहले तुम अपने आप से प्यार करो ,अपने आप को पहचानो, तभी तो तुम किसी और को समझ सकोगे !! मुझे लगा मेरा पहला प्यार मैं खुद हूं, इसलिए सभी लोगों से Request है, कि वह अपने आप से प्यार करें ,क्योंकि दूसरा कोई तुम्हें धोखा दे सकता है लेकिन तुम खुद को धोखा नहीं दे सकते ||
इतना मैंने सोचा था, कि मेरी दीदी आ गई, उन्होंने कहा "क्या सोच रही हो ,उन्हें मैंने अपनी बात बताई" तब उन्होंने कहा "यह सब तुम्हें realise कौन कराया ,मैंने कहा "पापा " ने तो उन्होंने कहा ,!! वह तुम्हारा पहला प्यार है!! जरूरी नहीं है कि लड़का या लड़की के लिए उसका पहला प्यार लड़का या लड़की ही हो || कोई भी हो सकता है जो तुम्हें support कर रहा है, जो तुम्हें protect कर रहा है जो ,तुम्हें तुम्हारी गलतियों को सुधारने का मौका दे रहा है । और वैसे भी 20 से 25 साल हमारे मम्मी पापा हमारी निस्वार्थ सेवा करते हैं , हमसे कुछ नहीं मांगते हमें हर चीज देते हैं तुम्हारा पहला प्यार तो तुम खुद भी नहीं हो। हमारे मम्मी और पापा है ऐसा सुनकर मेरा दिल बाग-बाग हो गया। और मैं चली कॉलेज का Assignment पूरा करने !!
!! So, Everyone love your parents.Because this is our first love !!
पहला-पहला प्यार है ,पहली पहली बार है। मां पापा ,मुझे तेरा सहारा हर बार है।
( रबिना विश्वकर्मा ✍️ ✍️ )
Mohammed urooj khan
08-Apr-2023 02:57 PM
Nice 👌👌
Reply
Punam verma
08-Apr-2023 08:47 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
08-Apr-2023 08:23 AM
Very nice 👌
Reply