Natasha

Add To collaction

love Story

पिछले साल मैं अपनी कार से जा रहा था। रास्ता काफी दूर का था। मुझे काफी देर तक कार चलाना था। मैंने अभी कुछ ही दूर चला था कि मुझे रास्ते में एक लड़की मिली। वह लड़की दुल्हन के कपडे पहने रास्ते के बीच में खड़ी थी।

मैंने काफी तेजी के साथ कार चला रहा था। मैंने उस लड़की को कुछ दूर से ही देख लिए, मैंने अपने कार में ब्रेक लगाया।

लड़की के पास जाते-जाते मेरी कार रूक गई। मैं अपने कार से बाहर निकला और उस लड़की से बोला, तुम्हे बुद्धि नहीं है। तुम सड़क के बीच में खड़ी हो। क्या होता अगर तुम्हरा मेरे कार से दुर्घटना हो जाता।

वह लड़की मेरी बात को सुनकर जोर-जोर से रोने लगी। वह बोली, अब मैं जिन्दा नहीं रहना चाहती हूँ। फिर से वह रोने लगी। मैंने उसे सड़क के किनारे किया। पीने के लिए पानी दिया। उससे पानी पिया और अपने मुँह को धो लिया।

   0
0 Comments