Madhu Arora

Add To collaction

प्रयास

प्रयास

प्रयास सदा तुम करते रहना,
जीवन पथ पर बढ़ते रहना।
परेशानी का हल है इसमें,
राह सदा तुम बनाते रहना।

सागर गहरा देख सदा,
ना मानो तुम मन में हार।
प्रयास करते सदा यहां
हो गए  सागर पार।

प्रयास बिना संभव नहीं,
जग का कोई काम
मिले सफलता शीघ्र ही,
होगा तेरा नाम।

मेहनत पर भरोसा रखना,
अपना काम स्वयं ही करना।
हार जीत  जीवन का हिस्सा,
प्रयास सदा तुम करते रहना।

समय की सदा कद्र तुम करना,
वापस यह कभी न आना।
छोड़ दो यह झूठा गरूर,
पग पग तू बढ़ना जरूर।।
         रचनाकार ✍️
        मधु अरोरा
        28.4.2023

   11
2 Comments

बहुत खूब

Reply

लाजवाब

Reply