Payal vaya

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -06-May-2023

आज की कविता का विषय- कर्तव्य  


ये कर्तव्य  हमारा हैं, हम  सर नहीं झुकने देंगें।
 देश की खातिर हम अपनी जान  भी न्यौछावर  कर देंगें। 
अपने देश की रक्षा में ,हम  कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 
ये वचन हैं मेरा मेरे वतन के लोगो  से।
 अपना कर्तव्य  पुरा करेंगे  हम ।
कसम हैं मुझे मेरी  भारत माता से।
 हम भारत के निवासी , हम भारत की शान ।
यें तराना गाएँ  पुरा देश मिलकर। 
कर्तव्य  पथ पर चलकर ही 
 हम जीना भी सिखायेंगे 
अपने लिए  ही नहीं 
दुसरों को भी  अपना बनायेंगें।
एक देश हैं एक जान हैं 
हम मिलकर ये दिखाएगे हैं।
ये कर्तव्य  हमारा है,हम सर नहीं झुकने देंगें। ।

धन्यवाद 
ये कविता स्वरचित  हैं 
आप सभी को पसंद आयें  तो अधिक से अधिक लाइक  और कमेंट  बॉक्स  में कमेंट  करिये। 
पायल वया "जैन"

   14
5 Comments

Punam verma

07-May-2023 09:31 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

07-May-2023 08:47 AM

Very nice 👍

Reply

Nice 👌🏼👌🏼👌🏼

Reply