शिक्षा
शीर्षक :- शिक्षा
करें निवेदन प्रभु से
करें सम्मान हृदय से
होती है शिक्षा स्वर्ग का द्वार
कल्पना है जिसका संसार
आओ चलो इतिहास रचाएं
जीवन में कुछ खास कर जाएं
बुद्धि विवेक हो जब विशाल
होते हैं जीवन में चमत्कार
समझे शिक्षा का उद्देश्य आज
ऊंचाई पर पहुंचाएं मानव समाज को आज
सीखे तकनीकी ज्ञान आज
बनाए जीवन को सरल आज
परिभाषा दें यंत्र की आज
समय बचाता है मनुष्य का आज
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल
Renu
10-May-2023 08:58 PM
Nice
Reply