जीवन
शीर्षक : जीवन
करें निवेदन प्रभु से
सद्बुद्धि और विवेक दे खुशी से
मरण समान है जीवन उसका
उपकार की भावना ना हो जिसमें
आओ चलो विवेक का दीप जलाएं
जीवन में अंधकार को दूर भगाएं
करें जीवन की नई शुरुआत
जिसमें हो शांति सद्भावना आज
शीश झुकाए मात-पिता के सामने
स्वर्ग बनाए पृथ्वी माता को आज
मन से शक्तिशाली है कोई यंत्र आज
मन में बसे हैं परमात्मा आज
जोड़ें एक ग्रह को दूसरे ग्रह से आज
बनाए भावना को संबंध का तार
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल
Renu
10-May-2023 08:58 PM
Nice
Reply