दृढ शक्ति
दृढ शक्ति
इच्छा शक्ति हो प्रबल,
इंसान जीत ले सारी जंग।
सारी दुनिया से लड़ जाए,
विजय पताका फिर फहराए।
मन के हारे हार है,
मन के जीते जीत।
बात सुनी और सही है,
सुन लो मेरे मीत।
इतिहास हमें बताता है,
दृढ शक्ति का महत्व दिखाता है।
राजा ने सीखा था मकड़ी से,
गिरकर उठना उठकर चलना।
प्रयत्नशील बना वह देखो,
इच्छा शक्ति को प्रबल किया
जीत राज्य अपना फिर वह,
देखो कितना दृढ़निश्चयी बना।
छोटी-छोटी बातें देखो,
प्रबल इच्छा हो अगर तुम्हारी।
प्रभु भी गोद खेलते हैं,
वश में देखो भगवान भक्त के होते हैं।
जैसा चाहो वैसा बन जाओ,
मजबूत मन की नींव बनाओ।
मुश्किलों से लड़ जीवन में
दृढ शक्ति से मार्ग बनाओ।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
Punam verma
15-May-2023 09:25 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
15-May-2023 08:46 AM
Very nice 👍
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
14-May-2023 10:57 PM
वाह, बहुत खूब
Reply