प्रभु का निवास स्थल
प्रभु का निवास स्थल
समझे अनंत सृष्टि को आज
उसके रचनाकार हैं प्रभु आज
समझे प्रभु की रुचि आज
करते हैं वह किस से प्यार
स्वामी है अनंत सृष्टि के आज
हृदय में रहते हैं जिसके आज
रहता है जिसमें ज्ञान-आदर आज
करें प्रार्थना से हासिल भक्ति आज
विद्या विनय विवेक विकास
खुश रहते हैं दयावान से आज
निवेदन करूं मैं प्रभु से आज
हृदय में बसे प्रभु मेरे आज
भरू में ज्ञान और आदर से हृदय आज
महसूस करूं मैं भावना प्रभु की आज
समझे प्रभु का आदेश आज
देती है संकेत प्रकृति आज
✍️विनय कुमार पटेल "सरल"
अंजनिया
Sachin dev
16-May-2023 07:20 AM
Nice
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
16-May-2023 05:35 AM
बेहतरीन सृजन और अभिव्यक्ति एकदम उत्कृष्ठ
Reply
Reena yadav
15-May-2023 03:45 PM
👍👍
Reply