अहंकार किसी का सगा नही होता एक न एक दिन टूटता ही है।तब अगर आपको कोई सम्हालने वाला न हो तो भी अपनी मदद स्वयं करना क्योंकि काम क्रोध लोभ माया पाप पुण्य सभी जीवन के प्रकार हैं।
Dr. pranali Shrivastava
#दीमक
लाख मानने पर समझाने पर अगर आप पर कोई भरोसा नहीं करे तो आप उस इंसान से कोसों दूर रहिए। नही तो आपके दिमाग में उसका व्यवहार दीमक की तरह प्रवेश करेगा और अंजाम तो सभी समझ सकते हैं।
#प्रणालीपोएट्रियसफोरयौ
#प्रतीक्षा
प्रतीक्षा धैर्य से आती है मगर समय का अंतराल उचित होना अति आवश्यक है अन्यथा आपका विनाश निश्चित है।
Sachin dev
16-May-2023 07:12 AM
Amazing
Reply