प्रभु का संदेश
करता हूं प्रभु से निवेदन
रहते हैं मन मंदिर में
करें जीवन में श्रद्धा से नमस्कार
मेरे प्रभु करते हैं जीवन में चमत्कार
आओ चलो विश्व की समस्या सुलझाएं
प्रभु को अपने जीवन में अपनाएं
बनाए जीवन में लक्ष्य जीव कल्याण
मिलती है अद्भुत शक्ति प्रभु से आज
लेते हैं अवतार इस धरा पर आज
होता है जब लोगों के मन में सद्विचार
निवेदन करता हूं मैं प्रभु से आज
मोक्ष दिलाएं धरा के प्राणियों को पुनः आज
मोक्ष की परिभाषा दूं में आज
उदय होता है जब ज्ञान का आज
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल
shahil khan
18-May-2023 11:15 PM
Khoob
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
18-May-2023 10:59 PM
बहुत खूब
Reply
वानी
18-May-2023 09:17 PM
बहुत खूब
Reply