सुंदरता :- एक अवधारणा
सुंदरता :- एक अवधारणा
आओ करें प्रतियोगिता एक आज
निर्णय करें सुंदर है कौन आज
मायने क्या रखती है सुंदरता में आज
जरूरी है मन की सुंदरता तन से आज
नई परिभाषा दें सुंदरता की आज
होता है सुंदर जो है दिल के पास
विचार हो सुंदर आपके आज
तन से जरूरी मन की सुंदरता है आज
सबसे सुंदर वह है आज
बेहतर बनाए जन मानस को जो आज
मैंने सुंदरता की परिभाषा गढ़ी है आज
जो सुने दिल की आवाज सुंदर है वह आज
साहस विवेक विश्वास पैमाना है सुंदरता के आज
तन से सुंदर मन हो आज
रचनाकार :-विनय पटेल
ऋषभ दिव्येन्द्र
20-May-2023 10:58 PM
बढ़िया लिखा
Reply
Punam verma
20-May-2023 09:35 PM
Very nice
Reply
Gunjan Kamal
20-May-2023 08:27 PM
बहुत खूब
Reply