#जरुरी
उसको जरूरत नहीं मेरी
मेरे लिए जरूरी वो।
वो अपने आप में पूरा है,
उसके बिन अधूरी मैं,
#सुख
सुख क्या है, किसी को सुखी रखने के लिए अपना सुख भूल जाना और उनके रंग में ऐसे
रंग जाना की पता भी नहीं चलने देना की तुमने क्या खोया ।
#आजकापरमसत्य
सच्चा दोस्त सच्चा आशिक हो सकता है, लेकिन
सच्चा आशिक कभी सच्चा दोस्त नहीं हो सकता।
अपने लोग आपके लोग जो भी हैं जैसे भी है
आपको जिंदगी जीने में सहायता करते हैं, एक दिन में सौ दुख ,सौ सुख दे देते है और आपको सबल बनाते हैं,लेकिन सच सभी को बताना जरूरी नहीं है, लोग इसे हथियार की तरह उपयोग करते हैं।
Sachin dev
27-May-2023 08:21 PM
Well done
Reply