लेखनी प्रतियोगिता -07-Jun-2023 "आखिरी दौर "
"आखिरी दौर"
जीवन का कोई आखिरी दौर होता क्या...??
शायद नहीं....
यूँ कहो आखिरी दौर किसी का नहीं होता
क्योंकि एक पल कुछ देकर जाता है
तो दूसरा कुछ लेकर चला जाता है
अभी बहार आई हुई थी
कुछ दिनों के बाद खिज़ा का मौसम आ गया
जिन पर फल, फूल और पत्तों की बाहर थी
उन दरख़्तों को ठूँठ बना कर चलता बना
लेकिन ये,
आखरी दौर नहीं था उनका....
फिर से बाहर आएगी,
फूल खिलेंगे, पत्ते आएंगे
फलों से डालियां लद जाएंगी
और परिंदे आकर फ़िर गुनगुनाएंगे...!!
इसी तरह,
जीवन के सफ़र का भी
क्या होता है आखिरी दौर...!!
पल पल बदलता रहता है
जीवन चक्र
पल में सारा आकाश पा लेते हैं
तो दूसरे ही पल औध मुँह ज़मीन पर गिर जाते हैं
कभी किसी को तिरस्कार भरी नज़रों से देखते हैं
तो कुछ ठहर कर......
उसी को गले से भी लगा लेते हैं,
कभी जिसकी शक्ल से नफ़रत करते हैं
वही गहरा दोस्त बन जाता है
इसके विपरीत जो दोस्त
ज़िगर का टुकडा होता है
वही दुश्मन सा....
चुभने लगता है,
कभी जिन रास्तों से हम गुजरते हैं
और फ़िर उन्हीं रास्तों से वापस भी आते हैं,
जीवन की हर दिन और हर रात
होती तो एक जैसी ही है,
लेकिन हर दिन कुछ खास जीते हैं
हर दिन कुछ खास करते हैं हम
हर रात सपने देखते हैं
उन सपनों से कभी दर्द से भर जाते हैं
तो कभी खुशियों का मृदंग बज उठता है
न सपनों का आना बंद होते है
और ना ही हर दिन हम कोई आखरी कार्य करके छोड़ देते हैं...!!
चांद, सितारे, सूरज
और गगन पर उमड़ते और घूमड़ते ये बादल
क्या होता है..?? इनका आखिरी दौर....!!
शायद नहीं....
यह भी तो हर दिन और हर रात
एक नया वादा करके जाते हैं
किरणें घर घर बिखराएंगे
फिर से चांदनी से धरती को जगमग करेंगे
फिर से बादलों से रिमझिम रिमझिम
बारिश की फुहार झरेगी
कभी नदियाँ का पानी सूखने पे होगा
तो कभी फिर से तरंगे भर सरगम गाने लगेगा
समुद्र की लहरें कभी शांत तो कभी
वेग से गगन को छूने लगेंगी
हर पल कुछ नया
कुछ अनचाहा कुछ अनकहा गुजरता ही रहेगा....!!
आखिरी दौर सिर्फ और सिर्फ,
एक ही बार आता है....
जब सांसे थम जाती है
धड़कन बंद हो जाती है
देह शीतल हो जाती है
मन शांत हो जाता है
दिमाग हमेशा के लिए शून्य हो जाता है
यह धरती यह अंबर नज़र नहीं आते
हर वस्तु जैसे विलीन हो जाती है
वही होता है बस आखरी दौर और कुछ नहीं....!!
मधु गुप्ता "अपराजिता"
Abhinav ji
08-Jun-2023 09:07 AM
Very nice 👍
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
08-Jun-2023 09:45 AM
Thank you so much🙏🙏
Reply
Punam verma
08-Jun-2023 08:11 AM
Very nice
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
08-Jun-2023 08:33 AM
Thank you so much🙏🙏
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
08-Jun-2023 07:38 AM
बहुत बेहतरीन रचना
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
08-Jun-2023 08:33 AM
तह दिल से शुक्रिया 🙏🙏
Reply