तोहफा
वो तमाम उम्र को मुझे यादों का तोहफा दे गया,
मैं जल्दी आऊँगा मुझको यह भरोसा दे गया।
आज भी ठिठक के रह गईं पलकें उस की,
न वो आया और न हुआ खत्म इंतजार वो ऐसा दे गया।
जो कभी न भर सकेगा किसी के आने से
दिल नही मानता दिमाग कहता वो तुझे धोखा दे गया ।
तमाम उम्र उसकी खुशुबु न उतरेगी रूह से,
तर ब तर करके मेरी आदतों को झोंकाD
Swati chourasia
06-Oct-2021 07:12 PM
Very nice 👌
Reply