Anju Dixit

Add To collaction

तोहफा

  वो तमाम उम्र को मुझे यादों का तोहफा दे गया,

मैं जल्दी आऊँगा मुझको यह भरोसा दे गया।

आज भी ठिठक के रह गईं पलकें उस की,
न वो आया और न हुआ खत्म इंतजार वो  ऐसा दे गया।

 जो कभी न भर सकेगा किसी के आने से
दिल नही मानता दिमाग कहता वो तुझे धोखा दे गया ।

तमाम उम्र उसकी खुशुबु न उतरेगी रूह से,
तर ब तर करके मेरी आदतों  को झोंकाD

   3
1 Comments

Swati chourasia

06-Oct-2021 07:12 PM

Very nice 👌

Reply