जिन्नजादी

बिलाल सोच में पड़ जाता है ।
उसे पूरा यकीन हो जाता है
सायरा के जिस्म में बहुत ही खतरनाक शैतान रह रहा है।
उसे सामना करना इतना आसान नहीं होगा।
अगर उसका सामना करने की कोशिश करेगा
तो उसमें उसकी जान जाने का भी खतरा था।
बिलाल को कुछ समझ नहीं आता कि आगे क्या करें।

बिलाल सारा से पूछता है।
तुम और क्या जानती हो इसके बारे में ?
सारा कहती है
जितना पता था आपको बता दिया
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं जानती।
बिलाल कहता है।
यह बताओ वह भूतिया गांव कहां है ?

सारा कहती है
वह भूतिया गांव यहां से 600 किलोमीटर दूर है।
उस भूतिया गांव के पास के गांव में मेरी नानी रहती है।
मैं सायरा के साथ अपनी नानी के घर गई थी।
वहां जाने के बाद हमें उस भूतिया गांव का पता चला।
और वहां हम चले गए और यह सब कुछ हो गया।

बिलाल सारा से उस गांव का पता लेकर
युसूफ अली के साथ वापस अपने गांव लौट आता है।
युसूफ अली को कुछ समझ नहीं आता
आखिर यह क्या हो रहा है।
यह मामला उसके लिए बहुत ही नया था।
वापस आने के बाद युसूफ अली अपने चाचा बिलाल से कहता है।
चाचू  हम उस भूतिया गांव में कब जा रहे हैं ?
वहां जाकर हमें क्या करना होगा ?

बिलाल कहता है
तुम वहां नहीं आ सकते
मुझे अकेले ही वहां जाना होगा।
बहुत खतरा है वहां
जान जाने का भी डर है।
मैं तुम्हारी जान को मुश्किल में नहीं डाल सकता।
मैं अकेला ही वहां जाऊंगा।

युसूफ अली कैसा है
चाचू अगर आप अकेले वहां जाओगे
आप की जान को खतरा हुआ
तो आप क्या करोगे ?
वहां कोई तो होना चाहिए आपकी मदद करने के लिए।
मैं भी आपके साथ  उस भूतिया गांव में आऊंगा।

बिलाल कहता है
नहीं बेटा तुम मेरे साथ उस भूतिया गांव में नहीं आ सकते।
भूतिया का बहुत ही खतरनाक है
और वह खूंखार शैतान उससे भी ज्यादा खतरनाक है।
मैं जानबूझकर तुम्हारी जान खतरे में नहीं डाल सकता।
तुम बस यहां रहकर दुआ करो।
बाकी सब मुझ पर छोड़ दो
मैं सब संभाल लूंगा।

युसूफ अली कहता है
नहीं चाचू चाहे कुछ भी हो जाए मैं आपके साथ उस भूतिया गांव में आऊंगा।
बिलाल कहता है
बेटा तुम समझ नहीं रहे हो
वहां बहुत खतरा है।
युसूफ अली कहता है
मुझे कुछ नहीं समझना
मुझे आपके साथ उस भूतिया गांव में आना ही है।
कहा तो कहा अब मेरा फैसला नहीं बदलेगा.

बिलाल युसूफ अली के जीत के सामने झुक जाता है.
युसूफ अली से कहता है
ठीक है बेटा लेकिन एक वादा करो।
जर कोई माध्यम होगा
तुम्‍ही ‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍
युसूफ अली कहता है 
ठीक आहे चाचू मला वादा करता
अगर उसभूतिया गांव में कोई घातली
मी मागे परत आऊंगा.

बिलाल कहता है ठीक है.
हम भी कुछ भूतिया गांव में नहीं जा सकते।
बहुत ही कठिन तपस्या करनी होगी।
वीरान जागा पर जाकर 3 दिन रात आमचे साधना करनी होगा।
मी साधना मध्ये आपला गुलाब जिनो को भी बुलाउंगा।
वह भी हमें साधना सफल करण्यासाठी मदत करेल.

पण एक गोष्ट ध्यानात ठेवा
जिन्न दुनिया सर्वात शक्तिशाली आणि सर्वात खतरनाक जादूगर होते.
कोई भी आम आदमी नहीं देख सकता.
जर गलती से किसी आम आदमी ने
जिन को देखा वह दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होता।
जिन्न खूप जालिम होते.
इंसानों से उनकी गहरी सैनिकी है।
वो इंसान को हर मुमकिन तकलीफ देने की कोशिश करते हैं।

आमचे बुजुर्गों ने इन्हीं अपना गुलाम तयार केला.
आमचे बुजुर्गों से ही इन जिन्नो पर
विजय प्राप्त करून त्यांना गुलाम तरकीब मिली आहे.
पण जिन्न कमजोर दिल को सोडत नाही.
वो त्यांचे जानले आहेत.

तू मला भूत तंत्र की कोई दीक्षा नहीं दी है।
तुमच्यासाठी साधना खूप धोकादायक आहे.
तुम बहुत ही हिम्मत से काम लेना होगा।
जर तुम्ही डरले किंवा कमजोर पडा
जिन्न हसले लेंगे
या तुम्हाला पागल बनवा.
तुम्‍ही भी हाल में डरना नाही
कमजोर नाही पढ़ना आहे.
हर वक्त संतुलन बनाना है.
तभी तुमची साधना सफल कर पाओगे ।

जर तुमच्या दिल में कोई डर हो
तुमची साधना करणे से अभी मन कर दो.
बाद में तुम समय नहीं इस दलदल 
निघण्यासाठी.
हे साधना चक्रव्यूह की होते
आत जाऊ शकता
पण बाहेर निघण्याचा कोणताही मार्ग नव्हता.
तुमचा विचार करा निर्णय घ्या.
खामखा त्याच्या जाणिवेत मत टाका.
जोश में आकर भी कोई गलत कदम मत उठाना।

कम

   19
5 Comments

Alka jain

10-Jul-2023 10:27 PM

Nice 👍🏼

Reply

Shnaya

23-Jun-2023 11:44 PM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

23-Jun-2023 03:09 PM

बहुत खूब

Reply