द गर्ल इन रूम 105
तेहरीक़ के बारे में मालूमात हासिल करने के लिए, और यह पता लगाने के लिए कि सिकंदर कहां पर हो सकता है। इस तरह के आतंकवादी संगठन आम तौर पर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं।' "ओके, और वो व्हाइट पाउडर क्या था? तुमने पत्ता लगाया?'
मैंने पेन का ढक्कन लगाया, आंसर शीट को एक तरफ रखा और सौरभ की आंखों में देखने लगा। 'सीरियसली, सौरभ?' "क्या?' "नहीं, मैंने नहीं पता लगाया, क्योंकि तुमने मुझे इस केस पर काम करने से मना कर दिया था। याद है?"
"और सिकंदर के फ़ोन कॉल रिकॉर्ड्स ? राणा उन्हें पाने में हमारी मदद कर सकता है।' "तुम यह सब क्यों बोल रहे हो?" सौरभ ने अपना खाली चाय का कप डेस्क पर ज़ोर से दे मारा।
"मुझे समझ नहीं आ रहा, ज्यादा खतरनाक क्या है इस केस पर काम करने के लिए जिहादियों का हमें
मार डालना या यहां चंदन क्लासेस में एक-एक दिन तिल-तिल करके मरना, सौरभ ने कहा और कमरे से बाहर
चला गया।
मैंने फिर वहीं बुरा सपना देखा था, जिससे मेरी नींद खुल गई थी। लगभग हर रात मैं यह सपना देखता था कि
जारा खुद को बचाने के लिए छटपटा रही है और उसका हत्यारा अपने हाथों से उसका गला घोंट रहा है। मैंने समय देखा। रात के तीन बज रहे थे।
सौरभ जाग रहा था। वह मेरे पास बैठा अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था।
""तुम क्या कर रहे हो?" मैंने पूछा। 'सिकंदर श्रीनगर में है। मैं दावे से कह सकता हूं, सौरभ ने कहा।
मैं उठकर बैठ गया।
"एक ग्रुप में सिकंदर की फोटो है। तहरीक के एक अकाउंट ने उसे ट्विटर पर पोस्ट किया है। वो तस्वीर हाल ही की ओर सी मालूम होती है।'
"कैसे?"
"वाऊ," मैंने तस्वीर को देखते हुए कहा। सिकंदर और छह और लोग तेहरीक़ का झंडा लिए खड़े थे और पीछे पहाड़ दिखाई दे रहे थे।
"तुम्हें यह तस्वीर कैसे मिली?"
"जारा की सेफ से मिले बिज़नेस कार्ड पर अरबी में जो भी लिखा था, उसे मैंने सर्व किया। गूगल ट्रांसलेट की
मदद लेने के कारण मुझे थोड़ा समय लगा और मुझे बहुत सारे अकाउट्स से भी होकर गुज़रना पड़ा। लेकिन मुझे
यह तस्वीर मिल ही गई। यह दो दिन पहले पोस्ट की गई थी।'
'क्यों?'
उन्होंने यह तस्वीर क्यों पोस्ट की? यह तो मुझे नहीं पता।'
'नहीं गोल, मैं पूछ रहा हूं कि तुम यह सब क्यों कर रहे हो?" "मेरी जिंदगी में एक यही मीनिंगफुल चीज है और मुझे लगता है हम इस मामले का खुलासा करने के
काफी करीब पहुंच गए हैं। हमें यहां पर आकर हार नहीं माननी चाहिए।" "तुम श्योर हो?"
सौरभ ने दिल पर हाथ रखकर हामी में सिर हिला दिया।