Add To collaction

लेखनी कहानी -26-Jun-2023

आँखों से देखो उसका एक ख्याल नज़र आता है

चाहता है दिल गले लगाना प्यार नजर आता है


लबो पे सिले है मेरा प्यार
है तो दुनिया से फिर क्यों छिपाया जा रहा है


चलो ये मंजर हम भी जी ले साथ में
मौत के आखरी मोड़ तक ये दिल धड़कना चाहता है


नहीं समझ सके तो राधा किशन का प्यार ही सही
अगर समझ सके तो पूरा संसार तेरा है


यह लिखने की कला तेरे प्यार से आया है 
उसे जो तुम पढ़ लो तो अमर प्यार मेरा है

   18
4 Comments

SHAYAR VISHU KING

11-Jul-2023 08:53 PM

Thank you so much 🥰

Reply

सुन्दर अति सुन्दर

Reply

अदिति झा

27-Jun-2023 08:23 PM

Nice

Reply