Add To collaction

हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए




हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए

मजबूर और बदसूरत पर
हंसना नही कभी भी तुम
बांटो इनकों भी अपनी खुशियां
अछुत इनकों कहना नही तुम
मानवता से हो प्यार सज्जनों
हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए।
चाहे लाख मुसीबत क्यों न आएं
मुश्किल घड़ी में भी हौंसले बुलंद रखना तुम
जब साथ मिलता है सभी वर्ग का
तब चमत्कार होता है जरूर
मानवता से हो प्यार सज्जनों
हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए।
धरती के सारे जीवों में
मानव जीवन सर्वोत्तम है
सूरज की किरणों से हमें सीखना है
कि अंधेरे को कैसे जीतना है
मानवता से हो प्यार सज्जनों
हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए।
जीवन एक पहेली है
जिसमें तमाम उतार चढ़ाव है
ऊंच नीच व जात पात के
चक्कर में कभी न पड़ना चाहिए
मानवता से हो प्यार सज्जनों
हर व्यक्ति को निष्पक्ष होना चाहिए।

नूतन लाल साहू




   18
9 Comments

Gunjan Kamal

06-Jul-2023 01:28 PM

👏👌

Reply

Varsha_Upadhyay

06-Jul-2023 12:46 AM

बहुत खूब

Reply

romantic queen 👑

05-Jul-2023 09:07 PM

Nicr

Reply