Sunita gupta

Add To collaction

स्वैच्छिक विषय ,विरहा की बरसात

विषय _विरहा की बरसात 
शीर्षक_ काली घटा 
विधा_ कविता 
////////////////////////////////////////
विरहा की बरसात में सजन याद आते हो,किस तरह भूलेगा दिल उनका ख्याल आता है ।
भुला नही सकता कभी दिल उनका ख्याल आता रहा ।
ए घटा काली घटा तू अब के बरस फिर न बरस ।
मेरे दिलबर को अभी परदेश है भाया हुआ ।
चल जहां से दूर बुल बुल मिलके रोए साथ साथ ।
उनका दिल भी चोट है मेरी तरह टूटा हुआ ।
खुश रहे दुनिया में बो जिसने कि तोड़ा दिल मेरा ।
दे रहा है ये दुआ आंखों से अश्क आया हुआ ।
विरहा की बरसात में दिल बार बार रोए प्रिय की याद में।

सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 

   17
3 Comments

Alka jain

08-Jul-2023 09:54 PM

Nice

Reply

सुन्दर सृजन

Reply

Reena yadav

08-Jul-2023 07:22 AM

👍👍

Reply