छुप-छुप कर तू
मेरा पोस्ट पढ़ती हो
यादों में मेरे तू
घुट-घुट कर जीती हो
Fake id बना कर तू
अब भी like करती हो
मेरे बिन अधूरी तू
अब भी ये कहती हो
हर एक post पर तू
Like किया करती थीं
दिल वाला इमोजी से
रोज इजहार करती थीं
कोई मुझे troll करें तो
उसे खरी-खोटी सुनती थी
कब आऊँ online मैं
तू इंतजार करती थीं
हर मैसेज को वो
ध्यान से पढ़ती थी
अपना ध्यान रखना तू
हर बार वो करती थीं
हमें भी अब तू
याद आने लगीं हो
मेसेंजर पर फिर से
तू याद आने लगी हो
अब लौट भी आ तू
फिर से पहले जैसा प्यार हो
मैसेज पर मैसेज करूँ
फिर से chatting का बहार हो
अब और न सता
फिर से लौट आ
ख्वाबों के दुनिया में
फिर से तुही छा जा
✍अंकीत राज
Atul Kumar
17-Oct-2021 07:44 AM
Wahh
Reply
Rubi Kumari
14-Oct-2021 07:05 AM
Wahh
Reply
raushan kumar
11-Oct-2021 08:23 AM
Nice
Reply