विश्व एक विद्यालय
विद्यार्थी का संसार
आओ देखें ऐसा संसार
होता है जो विद्यार्थी का संसार
करते हैं कल्पना विद्यार्थी आज
कैसे करेंगे सपने साकार
सीखा है जीवन में तर्क करना आज
ताकि पाए बेहतर परिणाम आज
सिखाएं विद्यार्थियों को उच्च संस्कार
बन जाए देश का नागरिक महान
प्रेरणा लेकर कलाम से आज
बने राष्ट्रपति भविष्य में आज
विद्यालय है हमारा स्वर्ग से महान
सीखते हैं विद्यार्थी जहां गुण महान
करें परिश्रम विद्यार्थी आज
स्थापित करें जीवन में नए आयाम