Add To collaction

लेखनी कहानी -11-Jul-2023

जब रोग में दवा काम नहीं आता है 
तब इश्क का मर्ज काम आता है

दर्द मिटे ना मिटे पेन किलर से
उसकी एक छुअन से दर्द ख़तम हो जाता है 

आया है वो खुदा बनकर 
मेरे मरहम की दवा हकीम बनकर आता हैं

कैसा है ये प्रेम का रिश्ता 
हर गम, हर मौसम में साथ निभाता है 

भूल के भी भुला नहीं जाता तेरा प्यार
किताब से पढ़ा ग़ज़ल भले भूल जाता है

वो जान है जो जान लुटाती है मुझ पर
कुछ भी हो दुनिया में मां से ज्यादा प्यार कौन करता है ।।

   20
3 Comments

SHAYAR VISHU KING

29-Jul-2023 09:37 PM

शुक्रिया

Reply

शानदार अभिव्यक्ति

Reply

Gunjan Kamal

14-Jul-2023 11:18 AM

बहुत खूब

Reply