डाक्टर
डाक्टर
******
डाक्टर होते हैं देव दूत
धरती मां के सच्चे सपूत
जीवन अपना अर्पण करते
हर जीव की वो रक्षा करते
चाहत उनकी बस एक यही
मानव का जीवन रहे सही
हर जीव सदा ही स्वस्थ रहे
नित प्रति कर्मों में व्यस्त रहे
दुर्व्यसनों से दूर रहे
नशा वृत्ति से दूर रहे
खान पान का रखे ध्यान
स्वास्थ्य का रखे सदा ध्यान
जो स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं
तन, मन से सेवा करते हैं
ऐसे सत्कर्मी मानव को ही
हम सब डाक्टर कहते हैं
जो सबका जीवन बचाता है
वो डाक्टर पूजा जाता है
ऐसा मानव ही धरती पर
भगवान रूप कहलाता है
विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर
Gunjan Kamal
16-Jul-2023 01:07 AM
👌👏
Reply
Varsha_Upadhyay
15-Jul-2023 07:24 PM
बहुत खूब
Reply
Alka jain
15-Jul-2023 02:02 PM
Nice one
Reply