तेरी बरबादी
चैप्टर 4
तेरी बरबादी
श्रेया बताती है की राहुल ने किसी के साथ बदतमीजी की थी प्रिंसिपल ने बुलाया है तनुजा पूछती है क्या श्रेया उसे भूल गई राहुल उन्हे विश्वास दिलाता है उसने कुछ गलत नहीं किया है शौर्य एक तस्वीर को देखते हुए कहता है मुझे याद है जब हम पहली बार मिले थे.......
अब आगे
शौर्य सोचने लगता है .......
@@@@@@@@@@@@@@
फ्लेशबैक
10 साल पहले
भोपाल
एक लड़का जिसने स्कूल की युनीफोर्म पहनी होती है वो बहुत अच्छे से तैयार होता है ,और एक स्कूल में एंटर करता है और प्रिंसिपल ओफिस की तरफ बढ़ जाता है, वो जा ही रहा था तभी उसे, अचानक एक आवाज सुनाई देती है "जल्दी कर बी एफ आज इस मिश्रा की खैर नहीं, बहुत चू चपड़ करता है"
ये सुनकर वो लड़का रुक जाता है और ,2 कदम पिछे आकर एक क्लासरूम के अंदर झाकने लगता है ,तभी उसकी नज़र एक लड़की पर पड़ती है जिसने 2 चोटी बनाइ थी सिंपल लेकिन अच्छी, उसने सफेद शर्ट और सफेद स्कर्ट पेहनी होती है ,सफेद जूते और वो घुटने के बल बैठी थी ! वो लडका उसे देखता है तो देखता ही रह जाता है!
गोल गोल चेहरा थोड़ी बड़ी बड़ी आंखे छोटे से होंठ और मोटे मोटे गाल जैसे कोई छोटी सी बच्ची हो!
उसने मुह में लॉलीपॉप दबया हुआ होता है, जिसकी वजह से वो और ज़्यादा क्यूट लग रही थी, शौर्य उस लड़की को वहीं खड़े होकर उसे देखने लगता है ,वो लड़की टीचर की टेबल के निचे पटाखे लगा रही थी!
तभी उसकी दोस्त बोलती है "जल्दी कर कहीं मिश्रा आ गया तो छोडेगा नहीं"!
तभी वो लड़की कहती है "उसकी तो आज खैर नहीं उसकी हिम्मत कैसे हुई मुझसे पंगा लेने की वो मुझे अभी जनता नहीं है"
वो पटाखे सेट कर रही होती है,और शौर्य खड़ा दोनो को देख रहा होता है!
तभी उसका , दोस्त वहां आ जाता है और उसे खड़ा देख पुछता है "क्या हुआ चैंपियन"
तो वो लड़का हलका सा मुस्कुरा कर उस ओर इशारा करता है तो वो लडका शॉक में आ जाता है और कहता है "कैसी लड़की है"
तभी वो दोनो बाहर आती हैं!
तो वो लड़का मुंह बनाते हुए कहता है "तुम दोनो को शर्म नहीं आति लड़की होकर ऐसे किसी टीचर की टेबल के निचे पटाखे लगाती हो"
तो वो लड़की उसे घूरते हुए केहती है "क्यूं वो टीचर क्या तेरा मामा लगता है ,और अब क्या पटाखे लगाने के लिए जैंडर चेंज करू"
"वो लड़का सकपकाते हुए कहता है "मामा ना सही टीचर तो है ना"
तो वो लड़की उसे घुरती है ,और फिर पुछती है "तेरा नाम क्या है? "
तो वो बहुत एटीट्यूड में बोलता है "सिद्धार्थ ओबेरॉय"
तो वो लड़की उसे देखके स्माइल करती हैं और कहती है "देख भाई सिद्धार्थ बाबू मेरी 2 बात याद रख, पहली जिंदगी में कांड करते रहो वरना जीने का मजा नहीं आएगा,और दुसरी बात- अगर कांड ही नहीं करेगा तो बुढापा बोरिंग नहीं हो जाएगा"
उसकी बात सुन तब से चुप खड़ा लड़का अचानक से कहता है "कांड का बुढापे से क्या रिश्ता है?"
उसकी बात सुनके वो लड़की पुछती है "तुम कौन?"
तो सिद्धार्थ तपाक से बोलता है "ये है मेरा दोस्त चैंपियन इसका नाम है शौर्य"
तभी वो लड़की केहती है "शौर्य या साइलेंट रोबोट" और हसने लगती है "उसे हसता देख शौर्य भि मुस्कुराने लगता है..
तो वो लड़की चेहेकते हुए कहती है "कांड नहीं करोगे तो किस्से कैसे बनेंगे ,और किस्से नहीं बनेेंगे तो बच्चों को क्या सुनाओगे तो हुआ ना बुढ़ापा बोरींग"
शौर्य कुछ कहता, तभी दुसरी लड़की चिल्लाती है "भाग बी एफ मिश्रा आ गया"
और दोनों भागने लगती हैं वो लड़की भाग पाती उससे पहले ही शौर्य उस लड़की की कलाई पकड़ लेता है!
वो लड़की पलट कर शौर्य को गुस्से में घुरने लगती है तो शौर्य कहता है "अपना नाम तो बताती जाओ"
वो लड़की शौर्य का हाथ झटक देती है और घूरते हुए केहती है "तेरी बरबादी" और वहा से भाग जाती है
@@@@@@@@@@@@@@@
फ्लैशबैक एंड
"10 साल हो गए सब कहते हैं तुम दुनिया से जा चुकी हो लेकिन मेरा दिल कहता हैं, तुम ज़िंदा हो मैं तुम्हें ढुढ़ कर रहुंगा"
शौर्य सोचते सोचते सो जाता है"
"श्रेया का घर"
श्रेया बिस्तर पर लेटी थी तभी उसे किसी की याद आ जाति है जो उससे कह रहा था "हम कल जरूर मिलेंगे, मैं तुम्हारा इंतजार करुंगा ,तुम्हें आना होगा अगर तुम नहीं आई तो मैं तुम्हें उठा कर ले जाऊंगा, क्योंकि तुम सिर्फ मोहब्बत नहीं"
तभी श्रेया को तनुजा की आवाज आती है वो अपने ख्यालों से बाहर आती है ,और रूम से बाहर आती है तो देखती है तनुजा बैठ कर रो रही होती है
श्रेया उससे पुछती है "क्या हुआ तुझे? "
तनुजा उसे अपनी नम आँखो से देखते हुए केहती है "मेरा ब्रेकअप हो गया, और श्रेया के गले लगकर रोने लगती है"
तो श्रेया उसे समझाती है "कोई बात नहीं सब ठीक हो जाएगा ये नहीं तो कोई और सही"
तो तनुजा एकदम से उससे अलग होती है और केहती है - "मुझे अभी याद आया 2 दिन पहले ध्रुव ने मुझे प्रपोज किया था"
फिर वो स्माइल करती है और अपने कमरे में चली जाती है श्रेया बस उसे देखती रह जाति है फिर वो भी सोने चली जाती है..
सुबह 5 बजे श्रेया उठती है, और फ्रेश होकर किचन में चली जाती है वो जैसे ही किचन में आती है तो देखती है राहुल चाय बनाने की कोशिश कर रहा होता है!
किचन में उसे देख श्रेया उसके पास जाती है और उससे पुछती है "लाडले किचन में क्या कर रहे हो? "
राहुल जब श्रेया को वहाँ देखता है तो आकर उसके गले लग जाता है और कहता है - "गुडमॉर्निंग माँ"
उसका इतना मीठा व्यवहार देख श्रेया एक दम से पुछती है - " तुम्हारी तबियत तो ठीक है ना"
तो राहुल मस्कुरा कर कहता है - "अब सब ठीक है"
और एक ड्रेस उसे देकर कहता है - "अब आप लडकियों जैसी रहेंगी आंटियों जैसी नहीं, सफेद बाल तो ठीक नहीं हो सकते लेकिन आप ये कपड़े पहन लीजिए"
तभी पिछे से तनुजा की अवाज आती है - "गुडमॉर्निंग एवरीवन" तो श्रेया उसे गुडमॉर्निंग विश करती है!
राहुल उसके पास आता है और गले लगाकर कहता है - "गुडमॉर्निंग मासी माँ"
उसके मुह से खुद के लिए मासी मां सुनके तनुजा एकदम से शॉक हो जाति है और पुछती है - "तुम्हारी तबियत तो ठीक है ना"
तो वो कहता है - "मासी मां अब सब ठिक है"
फ़िर वो दोनो को चाय देता है और रेडी होने चले जाता है और श्रेया और तनुजा ब्रेकफ़ास्ट बनाने लगती है..
क्या राहुल सच मे बदल गया है? और क्या मोड लेने वाली है कहानी? क्या शौर्य ढूंढ पाएगा अपनी बर्बादी को? कौन है बरबादी? क्या वो सच में मर चुकी है?
जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी "एक मां ऐसी भी" मिलते हैं अगले चेप्टर मे तब तक के लिए बाय बाय
वानी #कहानीकार प्रतियोगिता
RISHITA
02-Sep-2023 09:59 AM
Awesome
Reply
madhura
01-Sep-2023 10:54 AM
Fantastic
Reply
Anjali korde
29-Aug-2023 11:41 AM
Nice
Reply