Add To collaction

रहस्यमाई चश्मा भाग - 19




चौधरी साहब उठे और सुखिया द्वारा लाये बोर्ड पर बड़ा पर्दा ज्यो ही उठाया आश्चर्य से हतप्रद रह गए क्योकि उस बोर्ड पर कपड़े पर उन्ही कि आदमकद पेंडिंग थी ज्यो ही चौधरी साहब ने पर्दा उठाया और आश्चर्यचकित अपनी ही पेंटिंग में बनी तस्वीर बड़े गौर से निहार रहे थे तभी सुयश ने कहा बाबूजी को जन्म दिन कि अनेको शुभकामनाएं अब तो चौधरी साहब के आश्चर्य का और भी ठिकाना नही रहा वह अभी एकाग्र होकर अपनी पेंटिंग में बनी तस्वीर को ही निहारे जा रहे थे तब तक चौधरी साहब के कमरे में खड़े सभी लोंगो ने एक साथ कहा मालिक को जन्म दिन कि अनेको शुभकामनाएं चौधरी साहब की तरंदा टूटी वह सुयश कि तरफ़ मुखातिब होते हुए बोले क्या पेंटिंग है किसने बनाई सुयश बोला मैने इसे अपने बाए हाथ से बनाई है,,,,,,



चौधरी साहब ने कहा क्या जीवंत पेंटिंग है मेरी मैं तो ऐसी कल्पना भी नही कर सकता हूँ जिसे तुमने साकार कर दिया शाबाश लेकिन यह बात अब भी कौतूहल का है सुयश तुम्हे कैसे पता लगा कि मेरा जन्म दिन आज है सुयश ने बताया कि आपकी जन कुंडली मेरे कमरे में पता नही कैसे पड़ी रह गयी उस पर जब मेरा ध्यान गया उसी से मुझे आपके जन्मदिन का पता चला तभी मैन सोच लिया कि क्यो न इस वर्ष आपका जन्म दिन मनाया जाए और अपने दिव्यंकता का प्रमाण के लिए तीन महीने की कठिन मेहनत के बाद आपकी मन पसंद आपकी पेंटिंग बनाया अब आप दरभंगा के मंदिरों में दरिद्र नारायण को आज भोजन कपड़े वितरित करें और गरीबो के लिए कोई ऐसी योजना का शुभारंभ करे जिससे कि मिथिलांचल कि शान चौधरी परिवार की कीर्ति का पताका और तेज ओज के साथ लहराए औऱ हवेली में उत्सव कि घोषण स्वंय करे,,,,,,,,,


अभी तक तो मैं आपकी अनुमति से जो भी किया आपकी खुशी के लिए मुझे विश्वास है अब आप अपनी खुशी में सबको सम्मीलित करेंगे जो दरभंगा एव हवेली के लिए एक नई परंपरा का शुभारम्भ होगा मंगलम चौधरी आश्चर्य एव प्रषंन्नता से आत्म मुग्ध थे उन्होंने स्वंय घोषण किया कि आज का उत्सव बहुत विशेष आयोजन है जिसे बहुत बेतरीन अंदाज़ से मनाया जाए और स्वयं अपने ड्राइवर मेहुल से कहा गाड़ी निकालो और बाज़ार से फल कपड़े आदि खरीद कर ले आये साथ मे सुयश जाएगा और सुयश कि तरफ़ मुखातिब होकर बोले सुयश और मेहुल के बाज़ार जाने के बाद और स्वंय हवेली में उत्सव की तैयारी की निगरानी करने लगे,,,,,,


जारी है




   21
3 Comments

kashish

09-Sep-2023 07:59 AM

V nice

Reply

madhura

16-Aug-2023 09:23 PM

Nice story

Reply

Babita patel

16-Aug-2023 04:47 PM

Nice

Reply