सहनशक्ति
सहनशक्ति
आओ चलो जीवन में करें विचार
विषय हो सहन शक्ति इस बार
सीखे बुद्ध महावीर से
कैसे काबू करते हैं परिस्थितियां मन से
करें क्रोध पर मन से विचार
नष्ट कर देता है आपके सपनों को आज
कैसे विकसित करें सहनशक्ति
सिखाए अपनी मातृभूमि
होती है अनंत शक्ति
जिसमें होती है सहनशक्ति
दें जीवन में सभी को सम्मान
बदले में पाते हैं प्यार
परिभाषा दे दूं सहनशक्ति की आज
करते हैं क्षमा ह्रदय से आज
मिलती है शक्ति विचार करने की
समय देते हैं खुद को विचार करने का
विनम्र निवेदन है मेरा आप से
अपनाएं सहनशक्ति को आज से
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल
Shashank मणि Yadava 'सनम'
29-Jul-2023 06:05 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Reena yadav
28-Jul-2023 09:57 PM
👍👍
Reply
Milind salve
28-Jul-2023 03:57 PM
Nice
Reply