Vinay Patel

Add To collaction

गणितज्ञ

गणितज्ञ

करें जीवन में एक विचार
विषय हो गणित के बारे में आज

अद्भुत अनंत अलौकिक है गणित
सीखे अपने हृदय से आज

करें जीवन में प्रयास अनेक
दिखाता है गणित में रास्ते अनेक

गणना करें सृष्टि की आज
होती है जिसकी शून्य से शुरुआत

करते हैं गिनती अंतराल में आज
सिखाएं सूत्र गणित के अनेक

भाषा होती है गणित प्रभु की
करें वार्तालाप अपने इष्ट से

करें शुरुआत अभी और आज
खेलें अवकलन समाकलन से आज

उत्पन्न करें नए-नए सूत्र आज
और बांटे जीवन में शांति अनेक

होता है गणित प्रभु का विचार
जिसे समझे गणितज्ञ हमारे आज

रचना :- विनय कुमार पटेल

   4
0 Comments