गणितज्ञ
गणितज्ञ
करें जीवन में एक विचार
विषय हो गणित के बारे में आज
अद्भुत अनंत अलौकिक है गणित
सीखे अपने हृदय से आज
करें जीवन में प्रयास अनेक
दिखाता है गणित में रास्ते अनेक
गणना करें सृष्टि की आज
होती है जिसकी शून्य से शुरुआत
करते हैं गिनती अंतराल में आज
सिखाएं सूत्र गणित के अनेक
भाषा होती है गणित प्रभु की
करें वार्तालाप अपने इष्ट से
करें शुरुआत अभी और आज
खेलें अवकलन समाकलन से आज
उत्पन्न करें नए-नए सूत्र आज
और बांटे जीवन में शांति अनेक
होता है गणित प्रभु का विचार
जिसे समझे गणितज्ञ हमारे आज
रचना :- विनय कुमार पटेल