Vinay Patel

Add To collaction

प्रेम की शक्ति

प्रेम की शक्ति

आओ चलो करें विचार
जीवन में हो विषय प्रेम इस बार

होती है अद्भुत शक्ति प्रेम में
मिटा देती है दूरियां सेकंड में

देते हैं प्रभु प्रेम से एक संकेत
बनाए रखना एकता अखंडता एक

लक्ष्य है मेरे जीवन का आज
पृथ्वी पर रहने के लिए देवता भी तरसे आज

होती है अद्भुत शक्ति प्रेम में आज
मन को शांत कर दोहन करें आज

आवश्यक नहीं है परिश्रम
प्रेम से होते हैं सभी कार्यक्रम

करूं सदा निवेदन प्रभु से
अनंत सृष्टि को भर दे प्रेम से

उत्तीर्ण करें परीक्षा प्रभु की
निकलता है ज्ञान प्रेम से

रचनाकार :- विनय कुमार पटेल




   4
0 Comments