Vinay Patel

Add To collaction

प्रेम की वंदना

प्रभु की वंदना

आओ चलो जीवन में करें विचार
विषय हो प्रभु की वंदना आज

जीवन में करें प्रभु की भक्ति
मिलती है जीवन में शक्ति

अर्पित करके प्रभु के चरणों में
हो जाऊं भवसागर पार

कैसे जानते हैं प्रभु को
करते हैं निवास सद्भावना के साथ

करें जीवन में निर्णय अनेक
प्रभु की इच्छा से करें विवेक

परिभाषा दे दूं प्रभु की
सद्विचार का संग्रह होता आज

करते सुबह शाम प्रभु को प्रणाम
मार्ग दिखाता है बैकुंठ धाम 

मांगे प्रभु से एक आशीर्वाद 
रक्षा करना मात पिता और गुरु की आज


रचनाकार :- विनय कुमार पटेल

   1
0 Comments